Women T-20 WC: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पहली बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेले जाने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया था, इसलिए इंडियन टीम ग्रुप स्टेज में ज्यादा प्वाइंट्स के आधार पर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही.


वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा था. ग्रुप मुकाबलों में स्मृति और हरमनप्रीत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद इंडियन टीम वर्ल्ड कप में अब तक अजेय बनी हुई है. इंडिया की कामयाबी में सबसे बड़ा हाथ युवा खिलाड़ियों का है. शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और शिखा पांडे जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल से टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया है.



वर्ल्ड कप के सफर में टीम इंडिया की सबसे बड़ी स्टार 16 साल की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा रही हैं. ग्रुप स्टेज के चारों मैचों में शेफाली ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी है. शेफाली वर्मा ने चार मैचों में 40.25 के औसत और 161.00 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं. शेफाली वर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 छक्के लगाने वाली बल्लेबाज भी हैं.


अहम मौकों पर शेफाली वर्मा को दीप्ति शर्मा का साथ मिला है. दीप्ति शर्मा ने स्मृति के फ्लॉप होने पर शेफाली के साथ इंडियन टीम की पारी को वर्ल्ड कप के दौरान संभाला है. दीप्ति शर्मा वर्ल्ड कप के चार मैचों में 41.50 के औसत से 83 रन बना चुकी है. दीप्ति शर्मा का स्ट्राइक रेट 100 से थोड़ा कम हैं, लेकिन उन्होंने शेफाली के साथ एक छोर को संभाले रखने में अब तक अहम भूमिका निभाई है.



फाइनल में पहुंचने तक बल्लेबाजों से ज्यादा योगदान गेंदबाजों का रहा है. भारतीय गेंदबाजी की कमान पूनम यादव के हाथों में है. पूनम यादव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप के चार मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं. पूनम यादव एक मैच में चार विकेट भी ले चुकी है. इतना ही नहीं पूनम यादव इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं.


पूनम यादव को शिखा पांडे का अच्छा साथ मिला है. शिखा पांडे ने चार मैचों में 7 विकेट लिए हैं. शिखा पांडे भी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाजों में शुमार हैं.


इनके अलावा राधा यादव ने भी 2 मैचों में पांच विकेट लेकर इंडियन टीम को ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने में अहम योगदान दिया.


IND vs ENG सेमीफाइनल: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची

IND Women Vs ENG Women: फाइनल में पहुंचने के बावजूद इसलिए निराश हैं भारतीय कप्तान