Women's T20 World Cup 2023, Team Of Tournament: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानों को 19 रन से हराया. इस दौरान कंगारू टीम ओवर ऑल छठा और लगातार तीसरा टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही. मैच के बाद टूर्नामेंट की मोस्ट वैल्यूबल टीम यानी टीम ऑफ टूर्नामेंट की घोषणा की गई. इस टीम में भारत की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष को जगह मिली है. 


ऋचा घोष टीम में शामिल


आईसीसी की टीम ऑफ टूर्नामेंट में भारत की उभरती हुई विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष को शामिल किया गया है. इस वर्ल्ड कप में ऋचा घोष अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने बल्ले के अलावा विकेटकीपिंग में भी कमाल किया. टूर्नामेंट में ऋचा 136 रन बनाने में सफल रहीं. उन्होंने यह रन 130.76 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 68 गेंद पर बनाए. इसके अलावा उन्होंने विकेट की पीछे सात शिकार किए. ऋचा घोष ने 5 कैच लपकने के अलावा 2 स्टपिंग कीं. टीम ऑफ टूर्नामेंट में भारत की तरफ से शामिल वह इकलौती महिला क्रिकेटर हैं. 


टीम ऑफ टूर्नामेंट प्लेइंग XI


आईसीसी की टीम ऑफ टूर्नामेंट में जिन खिलाड़ियों को जगह मिली उनके नाम इस प्रकार हैं. ताजमिन ब्रिट्स साउथ अफ्रीका 186 रन, एलिसा हीली (विकेटकीपर) ऑस्ट्रेलिया 189 रन, लौरा वॉल्वार्ट साउथ अफ्रीका 230 रन, नैट सिवर ब्रंट (कप्तान) इंग्लैंड 216 रन, एशले गार्डनर ऑस्ट्रेलिया 110 रन और 10 विकेट, ऋचा घोष भारत 136 रन, सोफी एक्लस्टोन इंग्लैंड 11 विकेट, करिश्मा रामहरक वेस्टइंडीज 5 विकेट, शबनीम इस्माइल साउथ अफ्रीका 8 विकेट, डार्सी ब्राउन ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट, मेगन शूट ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट. वहीं टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगैस्ट शामिल हैं. जिन्होंने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 109 रन बनाने के अलावा 3 विकेट लिए. 


यह भी पढ़ें:


IOM vs SPAIN: आइल ऑफ मैन ने बनाया टी20 क्रिकेट का सबसे कम स्कोर, स्पेन ने 2 गेंद में हासिल कर लिया लक्ष्य