एक ही दिन दो मैच खेलेगी टीम इंडिया, मुकाबलों की शुरुआत में होगा सिर्फ साढे तीन घंटे का फर्क
Indian Cricket Team: 6 अक्टूबर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खास होने वाला है, जहां वे महज साढ़े तीन घंटे के फर्क में टीम इंडिया के दो मैचों का लुत्फ उठाएंगे
INDW vs PAKW & IND vs SL Schedule: 6 अक्टूबर का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास और एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. तीन बजे के बाद कुछ फैंस की नजरें टीवी पर टिकी रहेंगी तो कुछ अपने मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि आज भारतीय क्रिकेट टीम का एक नहीं बल्कि दो मैच होने वाले हैं. दोनों ही मैचों में सिर्फ साढ़े तीन घंटे का फर्क होगा. पहला, भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. दूसरा, भारतीय पुरुष टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी.
कब शुरू होंगे ये दोनों मैच?
महिला टी20 विश्व कप 2024 का 7वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. जो भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. इसके ठीक साढ़े तीन घंटे बाद भारतीय पुरुष टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज का यह पहला मैच है, जो ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाना है.
कहां देख सकते हैं इन दोनों मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम पाकिस्तान महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा. आप इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनलों पर टीवी पर भी लाइव देख सकते हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टी20 मैच का भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर लाइव ब्राडकास्ट किया जाएगा. इसके अलावा इसे जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जो पूरी तरह से मुफ्त है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, एस सजना, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना.
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय पुरुष टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा.
यह भी पढ़ें:
IPL 'मेगा' और 'मिनी' ऑक्शन एक नहीं! जानिए दोनों में क्या हैं तीन बड़े अंतर?