India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करना भारत के लिए है जीत का फॉर्मूला, चौंका देगा हेड टू हेड रिकॉर्ड
IND-W vs PAK-W: 6 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बहुत बड़ी राइवलरी होने वाली है, क्योंकि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 7वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच है.
IND-W vs PAK-W T20 Head to Head Record: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 7वां मैच सभी क्रिकेट फैंस के लिए दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि यह एक बहुत बड़ी राइवलरी वाला मैच है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत का सामना पाकिस्तान से होने वाला है. जहां 6 अक्टूबर को हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम फातिमा सना (Fatima Sana) की टीम के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे मैदान में उतरेगी. दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मैचों के हेड टू हेड नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान महिला टीम टी20 हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 15 टी-20 मैच हुए हैं. जिसमें भारतीय महिला टीम का पलड़ा भारी रहा है. इन 15 टी-20 मैचों में भारत ने 12 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तानी महिला टीम को सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है. भारतीय महिला टीम ने एक बार पाकिस्तान को सिर्फ 63 रनों पर ऑल आउट भी किया है.
- पहली पारी में बल्लेबाजी के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 15 टी-20 मैचों में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तानी महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो मैच जीते हैं. - पहली पारी में गेंदबाजी के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 15 टी-20 मैचों में भारतीय महिला टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए 9 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तानी महिला टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए केवल एक मैच जीता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मैच किसने जीता?
महिला एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मैच खेला गया था. जिसमें भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 19.2 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट कर दिया था. भारतीय महिला टीम इस लक्ष्य को 14.1 ओवर में हासिल करने में सफल रही और मैच 7 विकेट से जीत लिया.
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दोनों देशों की टीमें
- भारतीय महिला टीम
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, एस सजना, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना. - पाकिस्तानी महिला टीम
मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, तुबा हसन, सदफ शमास, नशरा संधू, डायना बेग, इरम जावेद, ओमाइमा सोहेल, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब.
यह भी पढ़ें:
Women's T20 WC 2024: पाकिस्तान के खिलाफ वीमेंस टीम इंडिया ने कब खेला था आखिरी मैच, क्या रहा था रिजल्ट