नई दिल्ली: महिला टी-20 वर्ल्ड कप (Ind vs Aus t-20 world cup final) का खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. यह ऐतिहासिक मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. वैसे तो भारतीय टीम लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है. लेकिन चार बार की चैंपियन के सामने पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय लड़कियों का युह मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. गौरतलब है कि भारतीय टीम बिना मैच खेले ही वह मुकाबला जीत गई थी.
ऑस्ट्रेलिया को होम ग्राउंड का फायदा तो भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद
इस टी-20 क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया ही कर रहा है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया चार बार विश्वविजेता भी रह चुकी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को अपने होम ग्राउंड होने का फायदा मिलेगा. वहीं भारतीय खिलाड़ियों का हौसला भी पहली बार फाइनल में पहुंचने पर काफी बुलंद है. गौरतलब है कि भार भारतीय टीम ने भी इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है.
फाइनल मैच से पहले डरीं ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मेगन स्कट
फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज मेगन स्कट डर गई हैं. उन्होंने फाइनल मुकाबले से पहले बयान दिया है कि उन्हें भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं है. भारतीय खिलाड़ी मुझ पर हावी हो जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि स्मृति और शेफाली उन पर दबाव बना देते हैं. वहीं उन्होंने शेफाली के छक्के का भी जिक्र किया और कहा कि वह छक्का संभवतः मेरी गेंद पर लगा सबसे बड़ा छक्का था. गौरतलब है कि मेगन स्कट की गेंदबाजी पर स्मृति मंधाना और शेफाली ने जमकर धुनाई की थी.
फाइनल में बारिश ने डाला खलल, तो कैसे होगा चैंपियन का फैसला?
अगर फाइनल में बारिश ने बाधा डाली और मैच नहीं हो सका तो फिर आईसीसी ने इस समस्या से निपटने के लिए एक रिजर्व डे रखा है. यानि की मैच अगर 8 मार्च को नहीं हो पाता तो फिर इस मैच को 9 मार्च को खेला जाएगा. अब आपके मन में एक और सवाल आना लाज़मी है और वो है कि अगर 9 मार्च को भी बारिश हो गई तो फिर क्या होगा? सोमवार यानी रिजर्व डे के दिन भी बारिश होती है और मैच रद्द किया जाता है तो दोनों टीम यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा.