Jemimah Rodrigues: आईसीसी वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की है। आज भारत ने अपने पहले मैच मैच में पाकिस्तान को हरा दिया है। भारत ने इस मैच को 7 विकेट से 19वें ओवर में ही जीत लिया। भारत की इस जीत में सबसे अहम भूमिका जेमिमा रोड्रिग्स ने निभाई। वहीं जेमिमा, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर गाना रिकॉर्ड करती हुई दिखी थी.
गिटार बजाने वाली गेम चेंजर खिलाड़ी
जेमिमा तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आई और अंत तक डटी रही. एक वक्त यह मैच भारत के हाथ से निकलता जा रहा था, लेकिन फिर जेमिमा ने ऋचा घोष के साथ मिलकर ताबड़तोड़ चौके बरसाए और भारत को जीत दिला दी। जेमिमा अपने फैन्स का मनोरंजन मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह कराती हैं। वह गिटार भी बजा लेती हैं और गाना भी गाती हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना के साथ जेमिमा एक गाना रिकॉर्ड करती नजर आई थी। अपारशक्ति ने उनका यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था, जो देखते ही देखते पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
आज जेमिमा ने वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एक और मैच विनिंग पारी खेलकर साबित कर दिया कि वह मैदान के अंदर और बाहर दोनों तरफ टॉप परफॉर्म करती हैं। जेमिमा ने 38 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके भी लगाए। उनके साथ देती हुई ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाए.
पाकिस्तान ने बनाया था बड़ा स्कोर
इनके अलावा यशतिका भाटिया ने 17, शेफाली वर्मा ने 33 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 गेंदों की पारियां खेली। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना दिए। उनकी ओर से कप्तान बिस्मां मारूफ ने 55 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेली और अंत के कुछ ओवर्स में युवा आयशा नसीम ने 25 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। हालांकि, जेमिमा और ऋचा की पारियों के आगे पाकिस्तान के इन दोनों बल्लेबाजों की पारियां थोड़ी फीकी पड़ गई.