Women's T20 World Cup 2024 Ticket Price: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन पहला बांग्लादेश में होने वाला था, लेकिन वहां विरोध प्रदर्शन के कारण हालात स्थिर नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में ICC ने यूएई को आगामी वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंप दी है. अब आईसीसी ने एलान किया है कि वर्ल्ड कप के लिए टिकट का प्राइस महज 5 दिरहम से शुरू हो रहा है. भारतीय मुद्रा में 5 दिरहम की कीमत 114.28 रुपये के बराबर है.


यूएई में 18 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं ज्यादा लोग मैचों को देखने आएं, इस कारण टिकट का प्राइस काफी कम रखा गया है और 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए स्टेडियम में मुफ्त एंट्री की सुविधा की गई है. ICC ने एक वीडियो भी जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर लेजर शो के माध्यम से आगामी वर्ल्ड कप को प्रमोट करने का प्रयास किया गया है.


इस संबंध में आईसीसी के सीईओ जॉफ एलार्डिस ने स्टेटमेंट जारी करके कहा, "यह ऐसी जगह है जहां विश्व भर से प्रतिनिधि आएंगे. यह सभी 10 टीमों के लिए एक यादगार वर्ल्ड कप रहने वाला है जहां सभी को जुनून से भरे फैंस का समर्थन मिल रहा होगा. मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टिकट महज 114 रुपये की कीमत से उपलब्ध होंगी. वहीं 18 साल से कम आयु के बच्चों को मुफ्त एंट्री दी जाएगी."


कब शुरू होगा वर्ल्ड कप?


महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर को होगी और यह टूर्नामेंट 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इसमें कुल 10 टीम हिस्सा ले रही होंगी, जिन्हें पांच-पांच टीमों के 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत की बात करें तो उसे ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. बता दें कि टीम इंडिया आज तक महिला टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है और इस बीच केवल एक बार फाइनल तक का सफर तय कर सकी है.