Womens Cricket World Cup Qualifier: कोरोना के नए वैरिएंट के कारण महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग मुकाबले रद्द, इन टीमों को मिली सीधे एंट्री
Womens Cricket World Cup Qualifier: आईसीसी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जिम्बाब्वे में हो रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग मुकाबले रद्द कर दिए हैं.
![Womens Cricket World Cup Qualifier: कोरोना के नए वैरिएंट के कारण महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग मुकाबले रद्द, इन टीमों को मिली सीधे एंट्री ICC Womens Cricket World Cup Qualifier in Zimbabwe Abandoned with immediate effect due to COVID19 Risk Womens Cricket World Cup Qualifier: कोरोना के नए वैरिएंट के कारण महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग मुकाबले रद्द, इन टीमों को मिली सीधे एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/4e7477c80468c4bef29d18e26d060466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Womens Cricket World Cup Qualifier: आईसीसी ने जिम्बाब्वे में चल रहे महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालिफाइंग मैचों को रद्द कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना के नए वैरिएंट के चलते आईसीसी ने यह फैसला लिया है.
अफ्रीका महाद्वीप के कई देशों ने कोरोना के नए वैरिएंट के चलते यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं. 27 नवंबर यानी शनिवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम का एक सपोर्ट स्टॉफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. ऐसे में आईसीसी ने बाकी क्वालिफाइंग मैचों को रद्द करने का फैसला लिया है.
मेजबान न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंडिया पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. अब क्वालिफाइंग मुकाबले रद्द होने के बाद बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को भी सीधे वर्ल्ड कप का टिकट मिल जाएगा. दरअसल, अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाइंग मुकाबलों को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता था. इसलिए आईसीसी ने रैंकिंग के आधार पर बाकी 3 टीमों को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री दे दी है.
'टूर्नामेंट रद्द करते हुए बहुत दुख हो रहा है'
आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने टूर्नामेंट रद्द करते हुए कहा, 'टूर्नामेंट रद्द करते हुए बहुत दुख हो रहा है. कई देशों ने अफ्रीकी देशों से यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में खिलाड़ियों को वापस लौटने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए हमें यह फैसला लेना पड़ा.'
'हमने इवेंट पूरा करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे'
क्रिस ने कहा, 'हमने इवेंट को पूरा करने के लिए कई विकल्पों पर काम किया लेकिन हम इसे पूरा नहीं कर पाएंगे. अब हम सभी टीमों को जिम्बाब्वे से बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं. बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें रैंकिंग के आधार पर 2022 महिला विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)