ICC Women’s ODI Rankings: स्मृति मंधाना आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में 8वें पायदान पर, झूलन को हुआ नुकसान
Indian women team: गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की झूलन गोस्वामी को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह अब छठे पायदान पर पहुंच गई हैं. उन्होंने इस साल के 9 वनडे मैचों में 12 विकेट लिए हैं.
![ICC Women’s ODI Rankings: स्मृति मंधाना आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में 8वें पायदान पर, झूलन को हुआ नुकसान ICC Womens ODI Rankings Jhulan Goswami drops to 6th in bowlers ranking Smriti Mandhana holds 8th position know details ICC Women’s ODI Rankings: स्मृति मंधाना आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में 8वें पायदान पर, झूलन को हुआ नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/619b9d845cf0bd66c73891e67335eb8c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Rankings: आईसीसी ने मंगलवार को महिला वनडे रैंकिंग (ICC Women Rankings) जारी की. इसमें बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर की सूची शामिल है. बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आठवें पायदान पर हैं, जबकि गेंदबाजी की रैंकिंग में झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को नुकसान हुआ है, वह एक पायदान नीचे खिसक गई हैं.
मंधाना का प्रदर्शन रहा शानदार
इस साल 9 वनडे मैचों में स्मृति मंधाना ने 411 रन बनाए है, टॉप 10 में वह इकलौती भारतीय हैं. इससे पहले उन्होंने वर्ल्डकप (World Cup) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ शतक भी जड़ा था. बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली (Alyss Healy) पहले नंबर पर हैं जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की नताली स्कीवर (Natalie Sciver) हैं.
Top performers from #IREvSA ODI series make notable gains in this week’s @MRFWorldwide ICC Women’s Player Rankings update 🔥
— ICC (@ICC) June 21, 2022
Details 👉 https://t.co/YQ20T3L1HA pic.twitter.com/LhhH1JhOxE
गेंदबाजी रैंकिंग भी देखें
वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की झूलन गोस्वामी को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह अब छठे पायदान पर पहुंच गई हैं. उन्होंने इस साल के 9 वनडे मैचों में 12 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में उन्हें दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने 2 पायदान से पछाड़ा है. अयाबोंगा खाका ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी टीम के क्लीन स्वीप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया. गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन पहले और दक्षिण अफ्रीका की जेन जोनासेन दूसरे स्थान पर हैं. वहीं आलराउंडर्स की सूची में भारत की दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें...
Deepak Chahar की चोट को लेकर आया अपडेट, फिट होने में लगेगा इतना समय, लंकाशर के लिए खेलेंगे वाशिंगटन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)