ICC Womens Rankings: आईसीसी महिला रैंकिंग्स में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज लौरा वूलवार्ट टॉप पर काबिज हैं. लौरा वूलवार्ट के 773 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू दूसरे पायदान पर है. चमारी अट्टापट्टू के 733 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. वहीं, भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना तीसरे नंबर पर काबिज हैं. स्मृति मंधाना के 723 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इंग्लैंड की ऑलराउंडर नीट सीवर ब्रंट 707 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 678 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर हैं. इसके बाद फिर ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी हैं. एलिस पेरी के 666 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
आईसीसी रैकिंग्स की टॉप-10 बल्लेबाज-
आईसीसी रैंकिंग्स में अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो साउथ अफ्रीका की मेरिजन कैप सातवें नंबर पर काबिज हैं. इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज के 657 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी आठवें नंबर पर हैं. बेथ मूनी के 653 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज नौवें नंबर पर काबिज हैं. इस कैरेबियन बल्लेबाज के 652 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इस फेहरिस्त में दसवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की साफिया डिवाइन हैं. सोफिया डिवाइन के 635 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
आईसीसी रैंकिंग्स में इन गेंदबाजों का दबदबा
इसके अलावा गेंदबाजों की बात करें तो इंग्लैंड की सोफी एस्केलेटन टॉप पर काबिज हैं. सोफी एस्केलेटन 779 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डेनर हैं. एश्ले गार्डेनर के 722 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज मेगान स्कूट 690 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मेरिजन कैप 677 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर काबिज हैं. इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का नंबर है. दीप्ति शर्मा 672 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं. इस फेहरिस्त में छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर क्रमशः केट क्रॉस, हैली मैथ्यूज, नाहिदा अख्तर, चार्ली डीन और किम गार्थ हैं.
ये भी पढ़ें-