एक्सप्लोरर
Advertisement
ICC Women's T20 World Cup 2020: प्रीव्यू, टीमें, कौन सी टीम सबसे मजबूत, यहां जानें सबकुछ
टूर्नामेंट से पहले 10 वॉर्म अप मुकाबले खेले जाएंगे तो 15 से 20 फरवरी के बीच होंगे. इस दौरान सभी टीमों को 2-2 मुकाबले मिलेंगे.
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का ये 9वां एडिशन है जो 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. इसका पहले एडिशन साल 2009 में खेला गया था जहां होस्ट इंग्लैंड की टीम ने ये पहला खिताब जीता था. ऑस्ट्रेलिया इस बीच लगातार तीन बार और कुल 4 बार ये खिताब जीत चुका है. लगातार तीन बार जितने वाली ऑस्ट्रेलिया की जीत का लय वेस्टइंडीज ने तोड़ा था. यहां इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक एक बार खिताब अपने नाम किया है.
टूर्नामेंट से पहले 10 वॉर्म अप मुकाबले खेले जाएंगे तो 15 से 20 फरवरी के बीच होंगे. इस दौरान सभी टीमों को 2-2 मुकाबले मिलेंगे. पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 फरवरी को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच खेला जाना है जहां हर 5 टीमों में दो ग्रुप में बांट दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश ग्रुप ए में हैं तो वहीं इंग्लैंड, द. अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और थाइलैंड ग्रुप बी में है. इस दौरान एक लीग में 20 मैच खेले जाएंगे जहां हर टीम को एक टेबल में सभी टीमों के खिलाफ खेलना होगा.
दोनों ग्रुप में से जो दो टॉप टीमें होंगे वो सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी. यानी की ग्रुप ए की टॉप टीम को ग्रुप बी के दूसरे टॉप टीम के साथ मुकाबला करना होगा तो वहीं ग्रुप बी के टॉप टीम को ए ग्रुप के दूसरे नंबर की टीम के साथ मुकाबला खेलना होगा.
इस साल के टाइटल की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड टॉप में हैं.
10 टीमें-
ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, थाइलैंड, वेस्टइंडीज.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion