ICC Women's T20 World Cup 2023: आज आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानें संभावित टीमें, पिच रिपोर्ट और बेस्ट ड्रीम इलेवन
Women T20 World Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 5 टी20 मुकाबलो में से 4 में जीत हासिल की है. हरमनप्रीत कौर की टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच से टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज़ करेगी.
![ICC Women's T20 World Cup 2023: आज आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानें संभावित टीमें, पिच रिपोर्ट और बेस्ट ड्रीम इलेवन icc womens t20 world cup 2023 indw vs pakw probable playing xi pitch report and dream11 prediction ICC Women's T20 World Cup 2023: आज आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानें संभावित टीमें, पिच रिपोर्ट और बेस्ट ड्रीम इलेवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/65654193aa3e6567578dee8459c4f8bd1676176867138582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Women's T20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में हो चुका है. हालांकि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आज (12 फरवरी) केपटाउन के न्यूलैंड्स में करेगी. भारतीय महिला टीम पिछले महीने ही टी20 वर्ल्ड की तैयारी को लेकर साउथ अफ्रीका पहुंच गई थी. जहां उन्होंने एक ट्राई सीरीज में भी हिस्सा लिया और इसके फाइनल मुकाबले में उन्हें मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले भारतीय महिला टीम ने 2 अभ्यास मैच भी खेले, जिसमें एक में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 130 रनों का पीछा करते हुए 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 52 रनों से जीत हासिल करते हुए जरूर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम किया.
दूसरी तरफ पाकिस्तानी महिला टीम को लेकर बात की जाए तो उन्हें पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि वॉर्मअप मुकाबलों में पाकिस्तानी टीम को जहां बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल हुई थी तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
अभी तक दोनों टीमों के बीच कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम और पाकिस्तानी महिला टीम के बीच में अभी तक 13 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 10 बार भारतीय महिला टीम को जीत हासिल हुई है जबकि सिर्फ 3 बार ही पाकिस्तानी महिला टीम ने जीत हासिल की है. वहीं पिछले 5 मुकाबलों को लेकर बात की जाए तो उसमें पाकिस्तानी महिला टीम को सिर्फ 1 बार ही जीत हासिल हुई है जो उन्होंने महिला एशिया कर 2022 में जीता था.
पिच रिपोर्ट
केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर टूर्नामेंट का अभी तक एक मुकाबला खेला गया है. इसमें मेजबान साउथ अफ्रीका को श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ 3 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा था. पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को यहां पर अधिक मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
भारतीय महिला टीम की इस मुकाबले को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो कप्तान हरमनप्रीत कौर के फिट होने से टीम को जरूर थोड़ा राहत मिली होगी. वहीं स्मृति मंधाना यदि इस मुकाबले में नहीं खेलती हैं तो उनकी जगह पर शेफाली वर्मा के साथ जेमिमा रोड्रिग्स को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं गेंदबाजी में शिखा पांडे के अलावा रेनुका सिंह जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आयेंगी.
संभावित एकादश – शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, रेनुका ठाकुर, अंजली शरवानी, शिखा पांडे.
पाकिस्तान
पाकिस्तानी महिला टीम की इस मुकाबले को लेकर प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो उसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी मुबीना अली के साथ सिदरा अमीन संभालेंगी वहीं कप्तान बिस्माह मारूफ नंबर-3 पर खेलते हुए नजर आयेंगे. गेंदबाजी में टीम के पास नाशारा संधू के अलावा फातिमा सना के रूप में 2 अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं.
संभावित एकादश – मुबीना अली, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ, निदा दार, आयेशा नशीम, अलिया रियाज, ओमाइमा सोहेल, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, नशारा संधू.
संभावित ड्रीम इलेवन टीम
शेफाली वर्मा (कप्तान), अलिया रियाज, बिस्माह मारूफ, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटीकीपर), दीप्ति शर्मा, निदा दार, देविका वैद्य, रेनुका सिंह, नशारा संधू, फातिमा सना.
यह भी पढ़े...
BPL 2023: मैच के दौरान सिगरेट पीते दिखे टीम के हेड कोच, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)