ICC Women's T20 World Cup 2023 Points Table: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 13 फरवरी तक कुल 7 मुकाबले खेले जा चुकें हैं. श्रीलंकाई महिला टीम ने जहां अपने पहले मुकाबले में ही मेजबान साउथ अफ्रीकी महिला टीम को 3 रनों से करीबी मात देने के साथ टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की वहीं गतविजेता ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा 97 रनों से जीत हासिल करने के साथ अपनी पहली जीत दर्ज की. वहीं भारतीय टीम एक जीत के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर काबिज है.
इस बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें 5-5 के ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप-ए में मेजबान साउथ अफ्रीका के अलावा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम शामिल है. वहीं ग्रुप-बी में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड और वेस्टइंडीज महिला टीम को जगह दी गई है.
ग्रुप-ए की मौजूदा प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो उसमें पहले स्थान पर श्रीलंकाई महिला टीम काबिज है. श्रीलंका ने जहां अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को मात दी वहीं उन्होंने अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश महिला टीम को 7 विकेट से एकतरफा मात देने के साथ 2 और महत्वपूर्ण अंक बटोरने के साथ 4 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है.
वहीं ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 1 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है जिसमें टीम का नेट रनरेट 4.850 का है. ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है जिन्होंने 2 मुकाबले अभी तक खेले हैं जिसमें टीम को 1 में जीत जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं तीसरे स्थान पर बांग्लादेश की टीम 1 हार के साथ जबकि न्यूजीलैंड महिला टीम 2 मैचों में लगातार हार के बाद अंतिम स्थान पर है.
ग्रुप-बी में इंग्लैंड महिला टीम पहले स्थान पर भारत दूसरे पर
ग्रुप-बी की स्थिति देखी जाए तो उसमें इंग्लैंड महिला टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया हुआ है. इसके बाद दूसरे स्थान पर अभी तक 1 मैच खेलने वाली भारतीय महिला टीम है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं पाकिस्तान, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीम तीसरे, चौथे और 5वें पायदान पर हैं जिनका अभी तक इस टूर्नामेंट में जीत का खाता नहीं खुला है.
यह भी पढ़े...
WPL Auction 2023: आखिर कौन हैं 24 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी तारा नॉरिस? जानिए उनके बारे में सभी जानकारी