WT20 World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका ने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 6 रनों से हराया, फाइनल में बनाई जगह
England Women vs South Africa Women:: साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड महिला टीम को 6 रनों से मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया.
England Women vs South Africa Women: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल भी काफी रोमांचक देखने को मिला. इस मैच को मेजबान साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने 6 रनों से अपने नाम करने के साथ फाइनल में जगह पक्की की. अफ्रीका महिला टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम 20 ओवरों में 158 रन ही बनाने में ही कामयाब हुई. साउथ अफ्रीका महिला टीम के लिए अयाबोंगा खाका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 अहम विकेट हासिल किए.
इंग्लैंड महिला टीम एक समय इस मुकाबले को जीतने के काफी करीब दिख रही थी, लेकिन पारी के 18वें ओवर में अयाबोंगा खाका ने 3 विकेट हासिल करने के साथ मैच को पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के पक्ष में कर दिया. अब 26 फरवरी को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में उनकी भिड़ंत गतविजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगी.
साउथ अफ्रीका महिला टीम की कप्तान सूने लुस ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला. इसके बाद लौरा वोलवार्ड और ताजमीन ब्रिट्स की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले 6 ओवरों में ही 37 रन जोड़ दिए. दोनों यहां से स्कोर को तेज गति के साथ आगे बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया. 96 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका की टीम को पहला झटका लगा जब वोलवार्ड 44 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटी.
यहां से ताजमीन ब्रिट्स ने मरिजाने कप्प के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 25 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी देखने को मिली. ब्रिट्स इस मैच में 55 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटीं.
वहीं मरिजाने कप्प ने अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने जहां 3 विकेट हासिल किए तो वहीं लॉरेन बेल के खाते में 1 विकेट आया.
नताली की पारी गई बेकार, अयाबोंगा और शाबनीम इस्माइल की गेंदबाजी जोड़ी ने दिखाया कमाल
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम शुरुआत शानदार देखने को मिली जिसमें सोफी डंकली और डेनियल वायट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. इसके बाद इसी स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका एलाइस कैप्सी के रूप में लगा जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. यहां से डेनियल ने नताली सिवर ब्रंट के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की.
डेनियल वायट इस मुकाबले में 30 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटी. नताली सिवर ने एक छोर से रनगति को बनाए रखते हुए तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. एक समय ऐसा लग रहा था कि सिवर ब्रंट कप्तान हीथर नाइट के साथ मिलकर मैच में आसानी से इंग्लैंड की टीम को जीत दिला देंगी.
इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर में नताली ने 40 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया जो मैच का एक टर्निंग प्वाइंट भी कहा जा सकता है. इसके बाद अगले ओवर में अयाबोंगा खाका ने 3 विकेट हासिल करने के साथ पूरी तरह से इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की पकड़ को मजबूत कर दिया. इंग्लैंड महिला टीम इस मैच में 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी. वहीं अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी ने अयाबोंगा ने जहां 4, शाबनीम इस्माइल ने 3 जबकि नादिने डी क्लेर्क ने 1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...
IND vs AUS: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को किया ट्रोल, बोले- 'कुछ करो बॉस नहीं तो...'