ICC Womens T20 World Cup 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका में है, जहां 10 फरवरी से आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. भारतीय महिला टीम को अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ खेलना है. इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका उपकप्तान स्मृति मंधाना के रूप में लग सकता है, जो इस मुकाबले से अपनी उंगली की चोट की वजह से बाहर रह सकती हैं.


आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से करना चाहेगी, ऐसे में स्मृति मंधाना यदि इस मुकाबले से बाहर रहती हैं तो टीम के बल्लेबाजी क्रम पर काफी दबाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि मंधाना ने बांग्लादेश के खिलाफ 8 फरवरी को खेले गए अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था. दरअसल स्मृति को यह चोट ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में फील्डिंग के दौरान लगी थी.


वहीं पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के खेलने की भी संभावना काफी कम बताई जा रही है. दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत अपने कंधे को चोटिल कर बैठी थी जिसके बाद से वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सकी हैं.


भारतीय टीम को ग्रुप-बी में पाकिस्तान के अलावा इन टीमों से खेलने हैं मुकाबले


इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम को ग्रुप-बी में जगह मिली है, जिसमें टीम को अपना पहला मुकाबला जहां 12 फरवरी को पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ खेलना है वहीं 15 फरवरी को टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी. इसके बाद 18 फरवरी को टीम इंग्लैंड और उसके बाद अपने ग्रुप का आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ मैदान में खेलने उतरेगी.


यह भी पढ़े...


IPL: ऑक्शन में अनसोल्ड और फिर बैक टू बैक धमाकेदार पारियां, जानें अब IPL पर क्या कहते हैं शनाका