एक्सप्लोरर
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्रिकेट लिए बहुत अच्छा है: स्टीव वॉ
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत 1 अगस्त से एशेज सीरीज से होगी जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसी को देखते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने इस फॉर्मेट की तारीफ की है और कहा है कि ये इस खेल के लिए काफी अच्छा है.
![ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्रिकेट लिए बहुत अच्छा है: स्टीव वॉ icc world championship great for test cricket former australia captain steve waugh ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्रिकेट लिए बहुत अच्छा है: स्टीव वॉ](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/07/Untitled-design-2019-07-28T172144.724.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में रोमांच लाएगा. टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत एक अगस्त को होने वाले पहले एशेज टेस्ट मैच के साथ होगी. टूर्नामेंट में विश्व की टॉप-9 टीमें दो साल तक कुल 71 मैच खेलेगी.
टॉप दो टीमें जून 2021 में टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भिड़ेगीं और विजेता को खिताब दिया जाएगा. फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा. 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' ने वॉ के हवाले से बताया, "मैं समझता हूं कि टेस्ट क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छा कदम है."
एक कप्तान के रूप में वॉ का जीत प्रतिशत 71.93 है जोकि 10 से अधिक टेस्ट मैचों में अपने देश की कप्तानी करने के वाले किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा है. वह मानते हैं कि अगर उनके समय में यह टूर्नामेंट शुरू किया जाता तो उनकी जीत को अधिक महत्व मिलता.
वॉ ने कहा, "मैंने 18 साल तक खेला और कई लोगों ने कहा कि हम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम थे, लेकिन मुझे लगता है कि जब तक आप ट्रॉफी नहीं पकड़ते या आप फाइनल मैच में नहीं खेलते तब तक आप निश्चित नहीं होते है. मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट को इसकी जरूरत है."
उन्होंने कहा, "आपके पास टी-20 विश्व कप और 50 ओवर का विश्व कप है, लेकिन अगर आप दुनिया की बेस्ट टेस्ट टीम हैं तो आपको कोई ट्रॉफी चाहिए होती है. मैं समझता हूं कि खिलाड़ी अभी भी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर एवं टीम बनना चाहते हैं और इसे मापने के लिए यह चैम्पियनशिप सबसे अच्छा तरीका है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)