नई दिल्ली: वुमेंस वर्ल्ड कप में आज का दिन भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा दिन है. 12 साल पहले वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार को भुलाकर भारतीय टीम आज इंग्लैंड को हरा वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
भारतीय महिला टीम के इरादे तो साफ हैं, लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी आ रही है. सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के इस मैच में खेलने को लेकर संदेह जताया जा रहा है.
बता दें कि शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान कौर के कंधे में चोट लगने की खबर आई थी, जिसके बाद वो प्रैक्टिस के लिए मैदान पर नहीं लौटी हैं. अगर कौर इस मैच से बाहर होती हैं तो टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका हो सकता है.
गौरतलब है कि मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. पिछली बार टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार मिताली की टीम मजबूत भी है और पहले से बेहतर फॉर्म में भी है. इसलिए टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है.