वर्ल्ड कप 2019 का बेहद शानदार तरीके से आगाज हुआ है. इस बीच कल अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और लेकिन शुरूआती झटकों ने उसे बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया. लेकिन जैसे तैसे टीम 206 रन बनाने में कामयाब हुई. ऑस्ट्रेलिया को यहां जीतने के लिए 207 रनों की जरूरत थी.


ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान डेविड वार्नर एक साल से ज्यादा समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं. डेविड वार्नर ने बॉल टैंपरिंग के चलते एक साल का बैन झेला है. मार्च 2018 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने वाले डेविड वार्नर वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बैन के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे. लेकिन इस मैच में भी फैंस ने उनके खिलाफ हूटिंग की.


बता दें कि इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जो आपको चौंका देगा. दरअसल जब डेविड वॉर्नर बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे थे तो उन्होंने कई फैंस को ऑटोग्राफ दिया जो दर्शाता है कि चाहे कोई कितना भी नफरत करे लेकिन प्यार करने वाले फैंस अभी भी मौजूद हैं.


इससे पहले अभ्यास मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को चीटर...चीटर की हूटिंग का सामना करना पड़ा था.