विश्व कप 2019 का 38वां मैच आज मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा. विश्व कप में इंग्लैंड की टीम का आठवां मैच होगा. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड को किसी भी हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा.


इंग्लैंड की टीम अबतक अपने खेले गए सात में से चार में जीत दर्ज की है जबिक उसे तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह वह 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर मौजूद है.


वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. अबतक खेले गए 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.


मौजूदा फॉर्म को अगर देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि अभी तक वह अजेय है. वहीं, इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली हैं जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है.


इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी सूरत में भारत को हराना होगा. तभी वह अंतिम-4 की रेस में बनी रहेगी. ऐसे में इयोन मोर्गन की टीम से उम्मीद की जाती है कि वह इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी. इसके बाद उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच जीतना होगा तभी वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी.


इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कहां भिड़ेगी यह दोनों टीम, कितने बजे से शुरु होगा यह मैच और इसका लाइव टेलीकास्ट आप कहां देख सकेंगे ?


कहां खेला जाएगा विश्व कप 2019 का यह 38वां मुकाबला ?


इंग्लैंड और भारत के बीच विश्व कप 2019 का 38वां मैच बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा.


भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच ?


इंग्लैंड-भारत के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा.


किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ?


विश्व कप 2019 के सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.


ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग


विश्व कप 2019 के सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों के हर पल के लाइव अपडेट की जानकारी आप हमारी वेबसाइट www.wahcricket.com पर भी पा सकते हैं.