महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव ने भारतीय क्रिकेट को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है और ऐसा हम नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लैन मेग्रा का कहना है. मेग्रा ने कहा कि धोनी को जब तक इस खेल से प्यार है तब तक उन्हें ये खेल खेलना चाहिए.


मेग्रा फिलहाल धोनी के होम ग्राउंड यानी की रांची में है और झारखंड के तेज गेंदबाजों को कोचिंग दे रहे हैं. इस दौरान धोनी के रिटायरमेंट को लेकर उन्होंने कहा कि, '' धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बात हो रही है. लेकिन मुझे लगता है कि धोनी को जब तक खेलना चाहते हैं उन्हें खेलने देना चाहिए.''
धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को अपना 341वां वनडे मैच खेला तो वहीं राहुल द्रविड़ के बाद धोनी भारत के दूसरे सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए. फिलहाल धोनी की उम्र 37 साल है और समय के साथ उनका स्ट्राइक रेट भी अब नीचे गिर रहा है जिसपर कई लोग सवाल भी उठा चुके हैं. पिछले दो सालों के भीतर उनका स्ट्राइक रेट 87 से 78 पहुंच चुका है.


बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई विदेशी खिलाड़ी रांची गया है वो भी युवा गेंदबाजों को कोचिंग देने के लिए. मेग्रा दूसरे कोच को भी कोचिंग देंगे. मेग्रा ने टेस्ट में 563 और वनडे में 381 विकेट लिए हैं.