विश्व कप 2019 का 44वां मैच आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें लीड्स के हेडिंग्ले के मैदान पर मुकाबले में उतरेगी. भारत और श्रीलंका दोनों का ही इस विश्व कप में आखिरी लीग मैच है.


श्रीलंका टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं भारत 13 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान मौजूद है. ऐसे में भारतीय टीम नजर आज के मुकाबले में जीत दर्ज पहले स्थान पर पहुंचने पर होगी.


हालांकि इसके लिए यह जरूरी है कि आज खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया हराए. मौजूदा पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर विराजमान है.


वहीं भारतीय टीम को अगर आज के मुकाबले में श्रीलंका को हराती है तो उसके 15 अंक हो जाएंगे और तभी वह पहले स्थान पर पहुंच सकती है.


भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कहां भिड़ेगी यह दोनों टीम, कितने बजे से शुरु होगा यह मैच और इसका लाइव टेलीकास्ट आप कहां देख सकेंगे ?


कहां खेला जाएगा विश्व कप 2019 का यह 44वां मुकाबला ?


भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2019 का 44वां मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा.


भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच ?


भारत-श्रीलंका के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा.


किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ?


विश्व कप 2019 के सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.


ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग


विश्व कप 2019 के सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों के हर पल के लाइव अपडेट की जानकारी आप हमारी वेबसाइट www.wahcricket.com पर भी पा सकते हैं.