इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. द्रविड़ का मानना है कि भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम के विश्व कप अभियान पर ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने का असर नहीं पड़ेगा.


एक अंग्रेजी अखबार ने द्रविड़ के हवाले से लिखा, "वास्तव में भारत ने पिछले 30 महीनों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है. ऑस्ट्रेलिया को जिस तरह से खेला उसका श्रेय लेने के लिए इस हार में सीरीज की व्यस्तता हो सकती थी."


उन्होंने कहा, "हमारे पास विश्व कप के लिए एक संतुलित टीम है अगर भारत विश्व कप जीतता है तो हम इस बात की चिंता नहीं करेंगे कि 2-3 या 3-2 से कौन जीता. आईसीसी रैंकिंग साबित करती है कि भारत वहां पर है. नंबर वन बनने के लिए विश्व कप जीतना चाहिए."


यह पूछे जाने पर विश्व कप के लिए ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, द्रविड़ ने कहा, "भारत के पास इस विश्व कप के लिए एक अच्छी और संतुलित टीम है. बहुत सारे संयोजन, बहुत सारे विकल्प हैं. ये टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन का सवाल है. आप हमेशा एक या दो नामों पर बहस कर सकते हैं. जिन नामों को चुना गया है उसके साथ रहें और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखें."


पूर्व कप्तान ने साथ ही यह भी माना कि आगामी टूर्नामेंट में हाई स्कोरिंग मैच होंगे.


उन्होंने कहा, "यह विश्व कप शायद अधिक स्कोरिंग वाला होगा और भारत इसके लिए अच्छी तरह से तैयार है. इंग्लैंड की परिस्थितियां वास्तव में बदल गई है, खासकर वनडे क्रिकेट में. पिछले साल हम ए सीरीज के लिए वहां थे और वहां पर हाई स्कोरिंग मैच हुए थे. 300 पार का स्कोर लगातार पीछा किया जा रहा था."