विराट कोहली की कप्तानी में शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया का ध्यान अब इसी साल इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप पर है. भारत समेत सभी टीमों की ये कोशिश होती है कि वो क्रिकेट के इस महाकुंभ को जीतकर इतिहास रचे.

लेकिन विश्वकप से पहले भारत समेत सभी टीमों प्रेक्टिस के लिए वार्मअप मुकाबले खेलेंगी. जिसका फिक्चर अनाउंस हो गया है. भारत 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से अभ्यास मैच खेलेगा.


सभी दस टीमों को टूर्नामेंट से पहले दो अभ्यास मैच खेलने हैं जो इंग्लैंड और वेल्स के चार स्थानों पर खेले जायेंगे.


आईसीसी ने आज बताया,‘‘ये मैच 24 से 28 मई के बीच खेले जायेंगे जो ब्रिस्टल, कार्डिफ, हैंपशर बाउल और द ओवल पर खेले जायेंगे.’’


भारत 25 मई को न्यूजीलैंड से और 28 मई को बांग्लादेश से खेलेगा.


अभ्यास मैच 50 ओवरों के होंगे लेकिन इन्हें वनडे का आधिकारिक दर्जा नहीं होगा. टीमें अपने सभी 15 सदस्यों को उतार सकेंगी.


आईसीसी विश्वकप 2019 30 मई से 14 जुलाई के बीच होना है. भारतीय टीम क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.


टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में सभी नौ टीमों के खिलाफ खेलेगी.