वर्ल्ड कप 2019 IND vs NZ: टॉप 5 खिलाड़ियों की जंग, कोहली कंपनी को है बोल्ट से सबसे ज्यादा खतरा
रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में है लेकिन ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ उन्हों थोड़ी दिक्कत जरूर होती है. रोहित ने अभी तक बोल्ट की 136 गेंदों का सामना किया है जहां वो सिर्फ 88 रन ही बना पाए हैं.
आज के वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड एक साथ होंगे. मैच का आयोजन नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपने शुरूआती मैचों को जीतकर पहले से ही दबदबा बना रखा है. एक तरफ न्यूजीलैंड जहां अपने तीनों मैच जीत चुकी है तो वहीं भारत आज का मैच जीकर अपने खाते में भी तीन जीत शामिल करना चाहेगी. लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
रोहित शर्मा और ट्रेंट बोल्ट
रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में है लेकिन ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ उन्हों थोड़ी दिक्कत जरूर होती है. रोहित ने अभी तक बोल्ट की 136 गेंदों का सामना किया है जहां वो सिर्फ 88 रन ही बना पाए हैं. वहीं बोल्ट अभी तक रोहित को 4 बार पवेलियन भेज चुके हैं.
विराट कोहली और लॉकी फर्ग्यूसन
टूर्नामेंट में लॉकी फर्ग्यूसन अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है. अपनी पेस और लाइन लेंथ की मदद से इनका सीधा सामना विराट के साथ होगा. विराट ने अभी तक इस खिलाड़ी की 36 गेंदों का सामना किया है जहां उन्होंने कुल 45 रन बनाए हैं. और एक बार विराट को आउट भी कर चुके हैं.
कोलिन मुनरो और जसप्रीत बुमराह
कोलिन मुनरो अक्सर आसानी से रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं. उन्होंने अभी तक बुमराह की कुल 35 गेंदों का सामना किया है जहां वो सिर्फ 23 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान बुमराह उन्हें एक बार आउट भी कर चुके हैं.
मार्टिन गुप्टिल और भुवनेश्वर कुमार
दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक कुमार की कुल 151 गेंदे खेली हैं जहां वो कुल 130 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान कुमार उन्हें 4 बार पवेलियन भेज चुके हैं.
केन विलियमसन और युजवेंद्र चहल
केन विलियमसन न्यूजीलैंड के मिडल ऑर्डर को संभालते हैं. इस दौरान उनका रिकॉर्ड चहल के खिलाफ काफी अच्छा है. चहल की 69 गेंदों में उन्होंने 53 रन बनाए हैं जबकि चहल उन्हें दो बार आउट भी कर चुके हैं.