भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2019 क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की है. टीम अपने दूसरे मैच में आज लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी.

भारतीय टीम क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपना दूसरा मैच खेलेगी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह तीसरा मुकाबला होगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को हरा चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.

टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच खेलने वाली भारतीय टीम चाहेगी कि अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत की लय को बरकरार रखे.

इस मुकाबले से पहले जानिए कहां भिड़ेगी यह दोन टीम, कबसे खेला जाएगा यह मैच और इसका लाइव टेलीकास्ट आप कहां देख सकेंगे ?

कहां खेला जाएगा विश्व कप 2019 का यह 14वां मुकाबला ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2019 का 14वां मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्रांउड पर खेला जाएगा.

भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच ?

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा.

किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ?

विश्व कप 2019 के सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

विश्व कप 2019 के सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों के हर पल के लाइव अपडेट की जानकारी आप हमारी वेबसाइट www.wahcricket.com पर भी पा सकते हैं.