World Cup 2019: पाकिस्तान ने अपने विश्व कप टीम में मोहम्मद आमिर को किया शामिल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बायें हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अपनी विश्व कप टीम में शमिल किया.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान ने अपने विश्व कप टीम में एक बड़ा बदलाव किया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बायें हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अपनी विश्व कप टीम में शमिल किया.
एक टी-20 और दो वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के बाद चयनकर्ताओं ने इस बात को गंभीरता से लिया जिन्होंने शुरू में खराब फॉर्म के चलते आमिर को विश्व कप टीम में नहीं चुना था.
हालांकि आमिर को चिकनपॉक्स होने की आशंका है और लंदन में उनकी चिकित्सीय जांच होगी, रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट, कप्तान सरफराज अहमद और मुख्य कोच मिकी आर्थर ने भी इस गेंदबाज पर भरोसा जताया है और उन्हें उबरने का समय दिया है.
वहीं पाकिस्तान के मुख्य चयकनर्ता इंजमाम उल हक भी टीम मैनेजमेंट के साथ सहमत हैं लेकिन वह पहले सुनिश्चित होना चाहते हैं कि आमिर 30 मई को शुरू होने वाले विश्व कप तक फिट हो जायें.
टीम मैनेजमेंट और मुख्य चयनकर्ता अब आमिर की डॉक्टरों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जो अपने अभी परिवार के साथ लंदन में हैं.