महेंद्र सिंह धोनी का धीमा स्ट्राइक रेट एक बार फिर सुर्खियों में है. हालांकि कल के मैच में भारतीय टीम ने जहां वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर लगातार मैच जीतने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है. तो वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने धोनी के खेलने के तरीके को लेकर अपना अपना बयान दिया है जो अलग है. लक्ष्मण ने जहां सचिन तेंदुलकर का सपोर्ट करते हुए कहा कि धोनी को अपनी सोच बदलनी होगी जहां वो मिडल ओवर्स को अभी भी अच्छे से संभाल नहीं पा रहे हैं तो वहीं गांगुली ने धोनी को सपोर्ट करते हुए कहा है कि वो जैसे हैं लोगों को वैसे ही उन्हें अपनाना होगा.


धोनी को कल के मैच के आखिरी ओवर में रन बनाने में दिक्कत हो रही थी हालांकि फाइनल ओवर में उन्होंने छक्के जरूर लगाए. धोनी ने इस दौरान 61 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 52 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली थी. उस दौरान धोनी ने जैसे ही तेज खेलना शुरू किया वो आउट हो गए और टीम कम स्कोर ही बना पाई.

लक्ष्मण ने अपने बयान में कहा कि, '' इसमें कोई दो राय नहीं कि धोनी को बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेट करने में दिक्कत हो रही है. वहीं वो सीमर्स के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं लेकिन स्पिनर्स को वो खेल नहीं पा रहे. इस दौरान धोनी से सवाल पूछना होगा कि क्यो वो सही रवैया अपना रहे हैं? मेरे हिसाब से नहीं. आप एक अनुभवी खिलाड़ी से काफी कुछ उम्मीद करते हैं. धोनी के पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है.''

वहीं गांगुली ने कहा कि, '' वो जैसा खेल रहे हैं हमें उन्हें वैसे ही अपनाना होगा. बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ धीमा खेलने वाले धोनी को गांगुली ने ही सपोर्ट किया था.