आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के आज के मुकाबले में भारत और इंग्लैंड का मैच है. इंग्लैंड ने यहां पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच मैच एड्जबैस्टन में चल रहा है. इस मैच में विजय शंकर की जगह रिषभ पंत को आज टॉप 11 में शामिल किया गया है.


वर्ल्ड कप 2019 में खेलने का पंत का सपना आज पूरा हो गया. इससे पहले पंत को उस मसय इंग्लैंड बुलाया गया था जब टीम को ओपनिंग बल्लेबाज रिषभ पंत को अंगुठे में चोट के कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद कई मौकों पर विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया लेकिन वो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.


अब जब टीम में पंत को शामिल किया गया है तो सबको पता है कि पंत कैसे बल्लेबाजी करते हैं. पंत को लेकर विरोट ने मैच से पहले कहा कि एक बार अगर ये बल्लेबाजी करना शुरू कर देता है तो फिर इसे रोकना काफी मुश्किल होता है.


बता दें कि पंत ने अभी तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं तो वहीं 5 वनडे मुकाबलों में वो टीम का हिस्सा रह चुके हैं. पंत ने आईपीएल के 16 इनिंग्स में कुल 488 रन मारे. पंत को हमेशा से ही एक सेट बल्लेबाज माना गया है जहां वो अक्सर अकैटिंग क्रिकेट खेलते हैं.