विश्व कप 2019 का 36वां मैच आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा. पाकिस्तान और अफगानिस्तान का टूर्नामेंट में यह आठवां मैच है.

एक तरफ पाकिस्तान को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे बाकी बचे सभी मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत है. वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में अबतक अपना खाता भी नहीं खोला है.

हालांकि विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में कुछ बचा नहीं है. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से चमत्कार की उम्मीद किसी ने की नहीं थी लेकिन फिर भी लगा था कि यह टीम एक-दो बड़े उलटफेर कर सकती है.

वहीं पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ मिली हार के बाद टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है. पाकिस्तान ने इसके बाद लगातार दो मैचों में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड को हराया है.

पाकिस्तान की टीम को अबतक खेले गए उसके सात मैचों में तीन में जीत और तीन में हार मिली है जबकि उसका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

पाकिस्तान और अगानिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कहां भिड़ेगी यह दोनों टीम, कितने बजे से शुरु होगा यह मैच और इसका लाइव टेलीकास्ट आप कहां देख सकेंगे ?

कहां खेला जाएगा विश्व कप 2019 का यह 36वां मुकाबला ?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2019 का 36वां मैच हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा.

भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच ?

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा.

किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ?

विश्व कप 2019 के सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

विश्व कप 2019 के सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों के हर पल के लाइव अपडेट की जानकारी आप हमारी वेबसाइट www.wahcricket.com पर भी पा सकते हैं.