जानना चाहते हैं टॉन्टन में क्या हो रहा है, ब्रायन नाम के इस बिल्ली को जरूर फॉलो करें
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मुकाबले के समय क्रिकेट फैंस ने ब्रायन को देखा. ब्रायन एक बिल्ली है जो सोमरसेट क्रिकेट ग्राउंड का निवासी है. टॉन्टन में पहली बार फैंस ने ब्रायन को देखा.
वर्ल्ड कप 2019 का बेहतरीन आगाज हुआ. सभी टीमें तकरीबन अपना दो- दो मैच खेल चुकी है. इस बीच कई चीजें देखने को मिली. जैसे कोई मैदान के बाहर कोलकाता का मशहूर भेल-चाट बेच रहा है. तो वहीं कहीं से सांप को रेस्क्यू किया जा रहा है. इस बीच भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के समय लंदन की सड़कों पर भोजपुरी गाना चलने लगता है जहां सभी विदेशी झूमने लगते हैं. वर्ल्ड कप या कोई बड़े टूर्नामेंट्स में ऐसे नजारे आम होते हैं.
लेकिन इस बीच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मुकाबले के समय क्रिकेट फैंस ने ब्रायन को देखा. ब्रायन एक बिल्ली है जो सोमरसेट क्रिकेट ग्राउंड का निवासी है. टॉन्टन में पहली बार फैंस ने ब्रायन को देखा.
ब्रायन को क्लब का मेंबरशिप भी दिया गया है तो वहीं इनके नाम से ट्विटर भी चलता है. न्यूजीलैंड अफगानिस्तान मैच के दौरान जब ब्रायन को विज्ञापन बोर्ड के आसपास देखा गया तो लोग चीयर करने लगे. ब्रायन को सबसे पहले साल 2013 में यहां देखा गया था. बिल्ली का नाम क्लब के एक कर्मचारी पर पड़ा जिसका नाम ब्रायन ली थी. ब्रायन उस समय छुट्टियों पर गया हुआ था. ब्रायन को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि ये टीमों के प्रैक्टिस सेशन भी देखता है. ब्रायन के ट्विटर पर कुल 1737 फॉलोवर्स हैं. तो आप क्या सोच रहे हैं जाइए आप भी ब्रायन को फॉलो करें और लेटेस्ट अपडेट्स पाएं.