शाकिब अल हसन एक बार फिर साल 2007 वर्ल्ड कप वाला मैच दोहराना चाहते हैं. दरअसल बांग्लादेश की टीम का मुकाबला भारतीय टीम से होने वाला है और शाकिब अल हसन बेहतरीन फॉर्म में है. इसी को देखते हुए वो चाहते हैं कि जिस तरह बांग्लादेश ने भारतीय टीम को साल 2007 में वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. कुछ ऐसा ही वो इस बार भी करना चाहते हैं.


बांग्लादेश ने कल हुए मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से हरा दिया और प्वाइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर पहुंच गई. टीम फिलहाल इंग्लैंड से बस एक पायदान ही नीचे है. बांग्लादेश के अगले दो मुकाबले एशियाई टीम यानी की भारत और पाकिस्तान के साथ है.


बांग्लादेश ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में भारत को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. इसी को देखते हुए शाकिब अस हसन का मानना है कि 2 जुलाई को होने वाले मुकाबले में कुछ ऐसा ही हो सकता है.


शाकिब ने कहा, '' इंडियन टीम एक टॉप साइड है और वो टीम टाइटल को पाने की पूरी हकदार है. लेकिन ये आसान नहीं है. हम अपना बेस्ट देंगे.''


उन्होंने आगे कहा कि अनुभव जरूर मायने रखता है लेकिन अनुभव की सबकुछ नहीं होता है. अगर हम बेस्ट खेले तो हम भारत को हरा सकते हैं. उनके पास वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है जो अकेले ही सबकुछ संभाल सकते हैं. जैसा मैंने कहा हमें सबकुछ अपना बेस्ट देना होगा और मुझे लगता है कि हमारी टीम में वो दम है.


शाकिब कल युवराज सिंह के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने वर्ल्ड कप में 50 रन और 5 विकेट लिए. कल शाकिब की बदौलत ही टीम ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है.