आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अब तक कुल 40 मैच हो चुके हैं और भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. लेकिन तीन टीमें अभी भी ऐसी हैं जो बची हुई दो और स्पॉट के लिए लड़ रही हैं. पिछले मैच में जहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं कल बांग्लादेश को टीम ने हराकर वापस ट्रैक पर आ गई.


आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबला है. इस टीम में जो टीम जीतेगी वो सीधे क्वालीफाई करेगी तो वहीं हारी हुई टीम को पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच पर निर्भर होना पड़ेगा. मेजबान इंग्लैंड की भारत पर जीत के बाद टीम न्यूजीलैंड मुकाबले को लेकर काफी आश्वस्त लग रही है.
तो चलिए नजर डालते हैं पूरी लिस्ट पर कि कौन सी टीम कितने पायदान पर है और किस खिलाड़ी के सबसे ज्यादा रन और विकेट हैं.


टीम प्वाइंट्स टेबल


ऑस्ट्रेलिया- 8 मैच- 1 हार- 14 प्वाइंट


भारत- 8 मैच- 6 जीत- 1 हार- 13 प्वाइंट


न्यूजीलैंड- 8 मैच- 5 जीत- 2 हार-11 प्वाइंट


इंग्लैंड- 8 मैच- 5 जीत- 3 हार- 10 प्वाइंट


पाकिस्तान- 8 मैच- 4 जीत- 3 हार- 9 प्वाइंट


सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी


रोहित शर्मा- 544 रन


शाकिब अल हसन- 542 रन


डेविड वॉर्नर- 516 रन


एरॉन फिंच- 504 रन


जो रूट- 476 रन


सबसे ज्यादा विकेट


मिचेल स्टार्क- 24


लॉकी फर्ग्यूसन- 17


मोहम्मद आमिर- 16


जोफरा ऑर्चर- 16


मुस्तफिजुर रहमान- 15


मोहम्मद शमी- 14