वर्ल्ड कप 2019: हार के बाद कप्तान कोहली ने छोटी और अजीब बाउंड्री को ठहराया जिम्मेदार, पहली बार हमारे साथ हुआ ऐसा
जॉनी बेयरस्टो ने 59 मीटर बाउंड्री का जमकर फायदा उठाया. कोहली ने कहा कि अगर हम थोड़ा और तेज खेलते और विकेट जल्दी नहीं करते तो अंत में हम ये मैच जीत जाते.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कल इंग्लैंड ने भारत को 31रनों से हरा दिया. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने एड्जबैस्टन की छोटी और अजीब बाउंड्री को जिम्मेदार ठहराया और ग्राउंड की लंबाई और चौड़ाई को लेकर सवाल उठाए. हालांकि कोहली ने 59 मीटर की ब्राउंड्री को लेकर ज्यादा नहीं कहा लेकिन हां कहीं न कहीं कोहली मैदान से खुश नहीं थे.
जॉनी बेयरस्टो ने 59 मीटर बाउंड्री का जमकर फायदा उठाया. इसका असर सीधे स्पिनर्स पर हुआ जहां बेयरस्टो ने छोटी बाउंड्री पर ही चहल को 5 चौके जड़े. इस दौरान इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स ने 160 रनों की साझेदारी की.
कोहली ने कहा, हमारे लिए ये काफी अजीब था क्योंकि एक तरह छोटी बाउंड्री और दूसरी तरफ फ्लैट पिच. हमारे साथ ऐसा पहली बार हुआ है जब हमें ऐसी चीजों का अनुभव हुआ है. दोनों कुलदीप और चहल को छोटी बाउंड्री से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. चहल को 10 ओवर में कुल 88 रन पड़े जो अभी तक वनडे में भारतीय स्पिनर ने सबसे ज्यादा रन खाए. वहीं कुलदीप को भी 10 ओवर में 72 रन पड़े.
कोहली ने आगे कहा कि, अगर कोई बल्लेबाज रिवर्स स्विप की मदद से बाउंड्री मार देता है तो आप एक स्पिनर की तौर पर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. एक तरफ जहां 82 मीटर लंबी बाउंड्री थी तो वहीं दूसरी तरफ 59 मीटर.
उन्होंने आगे कहा कि अगर हम थोड़ा और तेज खेलते और विकेट जल्दी नहीं करते तो अंत में हम ये मैच जीत जाते.