World Cup: अगर सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेला गया या टाई रहा तो कैसे होगा हार-जीत का फैसला
सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में हार जीत का फैसला मैदान पर ही हो जाए, इसके लिए आईसीसी ने पूरे इंतजाम कर रखे हैं. जानें क्या कहते हैं नियम.
लंदन: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी मुकाम पर है. तीन मैचों के बाद साफ हो जाएगा कि इस टूर्नामेंट का अगला किंग कौन होगा. ये तीन मैच सेमीफाइनल 1, सेमीफाइनल 2 और फाइनल हैं. कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल में 46.1 ओवर के बाद मैच नहीं हो पाया. हालांकि इस मैच को आज आगे बढ़ाया जाएगा. इस सबके बीच क्या आपको बता है अगर सेमीफाइनल और फाइनल बारिश की वजह से धुल जाता है या टाई हो जाता है तो हार-जीत का फैसला कैसे होगा? वर्ल्ड कप किसे मिलेगा?
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए है रिजर्व डे
सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में हार जीत का फैसला मैदान पर ही हो जाए, इसके लिए आईसीसी ने पूरे इंतजाम कर रखे हैं. टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है. यानी अगर मैच निश्चित तारीख को नहीं होता है तो अगले दिन हो सकता है. पहले सेमीफाइनल की रिजर्व तारीख 10 जुलाई, दूसरे सेमीफाइनल की 12 जुलाई और फाइनल की 15 जुलाई है.
Semifinal: अगर मैच में बारिश बनी बाधा और D/L लगा तो भी भारत के लिए मुश्किल नहीं होगी जीत
अगर टाई रहा सेमीफाइनल और फाइनल
हर क्रिकेट फैन जानना चाहता है कि अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच टाई हो जाते हैं तो फिर हार-जीत का फैसला कैसे होगा. दरअसल आईसीसी ने इस स्थिति से निपटने के लिए भी पूरे इंतजाम किए हैं. इस बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल में सुपर ओवर से मैच का नतीजा निकलेगा. सुपर ओवर इससे पहले टी-20 टूर्नामेंट में होता था, हालांकि इस टूर्नामेंट के लीग मैचों में सुपर ओवर का नियम नहीं था.
अगर रिजर्व डे के दिन भी नहीं हुआ फाइनल तो-
ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर रिजर्व डे के दिन भी फाइनल नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों में कप बांट दिया जाएगा.
फटाफट जानें-
- सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे है.
- D/L नियम के लिए किसी भी टीम को कम से कम 20 ओवर खेलने होंगे.
- अगर सेमीफाइनल रिजर्व डे को भी नहीं हो पाए तो प्वाइंट्स टैबल में जिस टीम के सबसे ज्यादा अंक होंगे, वह फाइनल में जाएगी.
- सेमीफाइनल और फाइनल टाई रहा तो सुपर ओवर से फैसला होगा.