World Cup 2023: ऐसी हो सकती है बांग्लादेश और अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
AFG vs BAN Playing XI: वर्ल्ड कप का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच में खेला जाएगा. आइए हम आपको इस मैच की प्रिडिक्शन, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन की जानकारी देते हैं.
![World Cup 2023: ऐसी हो सकती है बांग्लादेश और अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन ICC World Cup 2023 AFG vs BAN Playing XI Match Prediction Pitch Report and Weather Information World Cup 2023: ऐसी हो सकती है बांग्लादेश और अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/79942dd0c6d414ef2ebe47eb90808bda1696597903445344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच में खेला जाएगा. ये दोनों टीम इस मैच से अपने-अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. इस मैच का आयोजन धर्मशाला में स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. आइए हम आपको इस मैच के लिए दोनों मैचों की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट समेत तमाम जरूरी बातें बताते हैं.
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हेड-टू-हेड मैच की बात करें तो बांग्लादेश का पलड़ा भारी है. इन दोनों टीमों के बीच 15 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से बांग्लादेश को 9 मैचों में जीत मिली है, जबकि अफगानिस्तान को 6 मैचों में जीत हासिल हुई है. इन दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी वनडे मैच में भी बांग्लादेश को 89 रनों से जीत हासिल हुई थी.
यह मैच भारतीय समयानुसार शनिवार, 7 सितंबर की सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच को टीवी पर देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर जाना होगा. वहीं, अगर आप मोबाइल में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप को डाउनलोड करना होगा.
पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
इस मैच में मौसम साफ रहने का अनुमान है. मैदान का औसत तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं धर्मशाला की पिच हमेशा बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. इस पिच पर बल्लेबाज खूब रन बना सकते हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद मौजूद रहती है. इस मैदान पर ज्यादातर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है, क्योंकि अक्सर बाद में गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल हो जाता है.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: तौहीद हृदॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), महेदी हसन, महमूदुल्लाह, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, आर शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक
यह भी पढ़ें: नीदरलैंड के खिलाफ पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई पाकिस्तान टीम, 286 पर हुई ऑलआउट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)