Afghanistan Semi Final Chance: कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है अफगानिस्तान? समझिए पूरा गणित
World Cup 2023: अब इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस काफी मजेदार हो चुकी है. अफगानिस्तान की टीम पहली बार इस रेस में दौड़ रही है. आइए हम आपको बताते हैं कि वो सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है.
![Afghanistan Semi Final Chance: कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है अफगानिस्तान? समझिए पूरा गणित ICC World Cup 2023 Afghanistan Semi Final Chance here is the scenario Afghanistan Semi Final Chance: कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है अफगानिस्तान? समझिए पूरा गणित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/15dae994f585bcac63eb2a0348245c9d1699244641448344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान की टीम ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उनकी टीम ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा मैच जीते हैं. इस वर्ल्ड कप से पहले तक अफगानिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ एक मैच जीता, जो 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला गया था. वर्ल्ड कप 2019 में अफगानी टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी, लेकिन 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया है.
अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में अपनी जीत की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर की. इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान की टीम ने बाकी सभी टीमों को भी चेतावनी दे दी थी. उन्होंने उसके बाद 1992 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान को पहली बार मात दी, और फिर 1996 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम श्रीलंका को भी परास्त किया. इन तीन बड़ी टीमों को हराने के बाद अफगानिस्तान ने अपनी चौथी जीत नीदरलैंड्स के खिलाफ दर्ज की. इस तरह से अफगानिस्तान की टीम ने अभी तक खेले गए अपने 7 मैचों में से कुल 4 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना किया है. इस तरह से अफगानिस्तान की टीम के पास इस वक्त कुल 8 अंक हैं, और वो अंक तालिका में छठें स्थान पर हैं. न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के पास भी 8-8 अंक ही हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट अफगानिस्तान से बेहतर है, इसलिए वो क्रमश: नंबर-4 और नंबर-5 पर मौजूद है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में कितनी आगे हैं.
सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी अफगानिस्तान?
इस वक्त तक भारत और साउथ अफ्रीका नने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. अब बाकी बचे दो जगहों के लिए 6 टीमों के बीच रेस चल रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स भी शामिल हैं. इन 6 टीमों में से श्रीलंका और नीदरलैंड्स के चांस काफी कम हैं, हालांकि उनके भी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पास 7 मैचों में 10 अंक हैं, और उन्हें दो मैच खेलने हैं. ऐसे में उनका सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना लगभग तय लग रहा है. अब बची न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान. इन तीनों टीमों के बीच नंबर-4 पर जगह बनाने की मुख्य जंग है.
- अगर अफगानिस्तान की टीम अपने बचे हुए दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों को हराकर एक करिश्मा कर देती है, तो उन्हें किसी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी टीम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि वो दोनों मैच जीतने के बाद वो नंबर-4 नहीं बल्कि नंबर-3 या नंबर-2 पर भी पहुंच सकते हैं.
- अगर अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, और साउथ अफ्रीका से हार जाती है, तो उनके पास कुल 10 अंक हो जाएंगे. उस परिस्थिति में अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के मैचों पर निर्भर रहना पड़ेगा. अगर ये तीनों अपने-अपने मैच हार जाए तो अफगानिस्तान सिर्फ एक मैच जीतकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
- अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया से हार जाए और सिर्फ साउथ अफ्रीका को हरा दें, तो उन्हें न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के हारने की मनोकामना करनी होगी.
- अगर अफगानिस्तान अपने बाकी बचे दोनों मैचों में हार जाती है, तो वो सेमीफाइनल में तभी पहुंच पाएंगे, जब न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान दोनों टीम अपने-अपने मैचों में बड़े बहुत अंतर से हार जाएं.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है सेमीफाइनल? बेहद रोमांचक है ताजा समीकरण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)