World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही थी. उन्होंने अपना पहला मैच भारत और दूसरा साउथ अफ्रीका के खिलाफ गवांया था, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धाक जमाई है. ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ लगातार तीन मैच जीते हैं, बल्कि अपनी बल्लेबाजी का दम भी दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने लगातार तीन मैचों में 350 से ज्यादा रन बनाए हो.


ऑस्ट्रेलिया ने बनाया एक नया रिकॉर्ड


आज वर्ल्ड कप का 27वां मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड ने न्यूज़ीलैैंड के उस फैसले को बिल्कुल गलत साबित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने दोनों छोर से विस्फोटक बल्लेबाजी की और महज 10 ओवर में 118 और 19.1 ओवर में 175 रनों की साझेदारी कर दी.


उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों ने स्कोर को आगे बढ़ाया और अंतत: ऑस्ट्रेलिया 49.2 ओवर में 388 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप का लगातार तीसरा मैच है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया हो. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेला था, और उस मैच में भी इसी अंदाज से बल्लेबाजी की थी. डेविड वॉर्नर के शतक और ग्लेन मैक्सवेल द्वारा लगाए गए वर्ल्ड कप के सबसे तेज शतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 399 रन बनाए थे, और फिर उस मैच को 309 रनों के एक बेहद बड़े अंतर से जीता था.


उससे पहले ऑस्ट्रेलिया का मैच पाकिस्तान के खिलाफ था, और उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, और 62 रनों से मैच हार गई थी. इस तरह से आज ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप इतिहास की ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने लगातार तीन मैचों में 350 रनों का आंकड़ा पार किया हो


यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए? रोहित के बाद वॉर्नर और मैक्सवेल भी टॉप-5 में शामिल