Australia Semi Final Chances: ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से हो सकती है बाहर, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करना होगा ऐसा, जानें समीकरण
CWC 2023: वर्ल्ड कप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया नंबर-3 पर है और शानदार क्रिकेट खेल रही है, लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है. आइए हम आपको बताते है कि ऐसा कैसे हो सकता है.
![Australia Semi Final Chances: ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से हो सकती है बाहर, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करना होगा ऐसा, जानें समीकरण ICC World Cup 2023 Australia Semi Final Chances how can Aussies not qualifed for Semis Australia Semi Final Chances: ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से हो सकती है बाहर, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करना होगा ऐसा, जानें समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/7c310ecf6c8d1cf64211f06deabb011d1699007882714344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, और उन्होंने अपने पहले दो मैच क्रमश: भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारे थे. उसके बाद एक वक्त ऐसा भी था, जब पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने वापसी करनी शुरू की और एक के बाद एक लगातार चार मैचों में जीत हासिल की और अपने 8 अंक हासिल कर लिए.
सेमीफाइनल की रेस से कैसे बाहर होगी ऑस्ट्रेलिया?
इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में नंबर-3 पर मौजूद है और सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदारों में एक भी है. हालांकि, अभी तक सेमीफाइनल में सिर्फ भारत की जगह पक्की हुई है, इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर भी हो सकता है. आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौनसे समीकरण बन सकते हैं, जिनके कारण ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है.
- ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले हैं, और उन्होंने अभी बाकी बचे 3 मैच खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया के ये तीन मैच इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ है. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम ये तीनों मैच हार जाती है, तो सीधे तौर पर सेमीफाइनल से बाहर हो सकती है.
- अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम इन बाकी बचे तीन मैचों में से दो मैच हार जाती है, तो भी सेमीफाइनल में रेस में खतरा पैदा हो सकता है, लेकिन फिर अन्य टीमों के नतीजों से भी फर्क पड़ेगा.
- अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों में से कोई अफगानिस्तान के खिलाफ हार जाती है, और बाकी दो मैच जीतती है तो भी उनके सेमीफाइनल की जगह पर खतरा मंडरा सकता है.
- अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने इन बाकी बचे तीनों मैचों को जीत जाती है, तो बिना किसी अन्य टीमों पर निर्भर रहे बिना भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
यह भी पढ़ें: नेपाल की टीम ने रचा इतिहास, UAE को हराकर 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में बनाई जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)