ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में एक बेकार शुरुआत करने के बाद शानदार वापसी की है. पहले दो मैच में हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अगले तीन मैचों में लगातार तीन जीत हासिल की है. इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की तीसरी जीत काफी खास थी, क्योंकि उन्होंने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराकर रनों के मार्जिन से वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की.
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में सबसे अहम भूमिका दो खिलाड़ियों ने निभाई, जिनका नाम डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल है. पहले डेविड वॉर्नर ने शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी पारी की ओर मोड़ा और फिर मैक्सवेल ने सिर्फ 40 गेंदों वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 399 रनों तक पहुंचा दिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वॉर्नर और मैक्सवेल दोनों ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में योगदान दिया, लेकिन दिल्ली के मैदान पर मैच के दौरान चल रहे लाइट शो पर दोनों खिलाड़ियों की राय अलग-अलग थी.
दिल्ली के लाइट शो पर मैक्सवेल और वॉर्नर की राय अलग
नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मैच के बाद मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया था. मैक्सवेल ने उस मैच के बाद दिल्ली के मैदान पर नाइट क्लब जैसे लाइट शो के बारे में चर्चा की थी और कहा था कि "इससे सिरदर्द होता है. लाइटशो काफी खराब आइडिया है. इससे आंखों को एडजस्ट होने में समय लगता है। यह क्रिकेटर्स के लिए सबसे बुरा आइडिया है। हां, यह फैन्स के लिए काफी अच्छा है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए काफी भयानक है।"
हालांकि, दिल्ली में नीदरलैंड्स के खिलाफ ही शतक लगाने वाले अन्य खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का मानना अलग है। डेविड वॉर्नर ने कहा कि, मुझे लाइट शो बहुत पसंद आया। क्या माहौल था। यह सबकुछ फैंस के बारे में है। आपके बिना हम वो नहीं कर पाएंगे, जो करना हमें बहुत पसंद है।
यह भी पढ़ें: एशियन पारा गेम्स में लहराया भारत का परचम, पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दी बधाई