Watch: मैक्सवेल की ट्रिक कॉपी करने में लगे बाबर आज़म, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए खेलना चाहते हैं तूफानी पारी
Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भी ग्लेन मैक्सवेल जैसी पारी खेलना चाहते हैं, और इसके लिए बाबर आज़म मैक्सवेल की एक स्पेशल ट्रिक की कॉपी कर रहे हैं.
![Watch: मैक्सवेल की ट्रिक कॉपी करने में लगे बाबर आज़म, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए खेलना चाहते हैं तूफानी पारी ICC World Cup 2023 babar azam wants to play like Glenn maxwell against England to enter Pakistan into Semi Finals Watch: मैक्सवेल की ट्रिक कॉपी करने में लगे बाबर आज़म, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए खेलना चाहते हैं तूफानी पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/ae70419f04029aff384dc8f774bfae9c1699510969696344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Cricket World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक ऐसी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई है, जिसके सपने हर बल्लेबाज देखता है. दुनिया का हरेक बल्लेबाज चाहता है कि वो कभी ना कभी अपनी टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल जैसी एक पारी खेले. इसी लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भी हैं. बाबर आज़म तो वनडे फॉर्मेट के नंबर-2 बल्लेबाज भी हैं. उनकी बल्लेबाजी तकनीक की पूरी दुनिया कायल है. ऐसे में जरा सोचिए कि अगर बाबर आज़म मैक्सवेल की तरफ बिना पैरों को हिलाए छक्कों और चौकों की बारिश करते हुए अपनी टीम पाकिस्तान को जीत दिलाए तो कितना अच्छा होगा. इसके लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला पाकिस्तान के आखिरी लीग मैच से अच्छा मौका कौनसा होगा.
पाकिस्तान को अगर इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उन्होंने अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को एक बड़े अंतर से हराना ही होगा. लिहाजा, पाकिस्तान के लिए अगला मैच करो या मरो का है, जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. अगर पाकिस्तान की टीम को इस मैच जीत चाहिए तो उनके ऊपरी बल्लेबाज और कप्तान बाबर आज़म का चलना बेहद जरूरी है. इस कारण बाबर कोलकाता में गोल्फ खेलते हुए नज़र आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मैक्सवेल की ट्रिक आज़माने में लगे बाबर आज़म
अब आप सोचेंगे कि गोल्फ खेलने से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच और मैक्सवेल की ट्रिक का क्या लेना-देना है. दरअसल, मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ चोटिल पैरों के साथ बिना पैर को हिलाए क्रीज में खड़े-खड़े छक्के और चौके लगाए और अपनी टीम को जीत दिलाई. मैक्सवेल ऐसा अपने एक पुराने शौक की वजह से कर पाए. वह बचपन से गोल्फ खेला करते थे, जिसमें अक्सर पैरों को हिलाए बिना लंबे शॉट्स मारने पड़ते हैं. गोल्फ खेलने वाले खिलाड़ियों को हैंड-आई कॉम्बिनेशन जबरदस्त हो जाता है, जिसका फायदा मैक्सवेल को अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में हुआ और उन्होंने 201 रनों की नाबाद पारी खेल दी.
Golf time. ⛳❤️#BabarAzam𓃵 #BabarAzam pic.twitter.com/LloBxRjV3w
— Anas tweets 2.0 (@anas_ali2000) November 7, 2023
अब बाबर आज़म भी मैक्सवेल की उसी ट्रिक को अपनाना चाहते हैं. उन्होंने भी गोल्फ खेलकर हैंड-आई कॉम्बिनेशन का अभ्यास किया, और अब इंग्लैंड के खिलाफ मैक्सवेल के अंदाज में ही एक जबरदस्त पारी खेलकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: मैक्सवेल ने पैर हिलाए बिना कैसे की छक्कों की बरसात, सामने आया उनके पुराने शौक का रहस्य
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![डॉ ख्याति पुरोहित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/16fa62bb77829d4f0c19a54b63b7d50e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)