ICC Cricket World Cup 2023: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप के बीच में वापस बांग्लादेश चले गए हैं. उनकी टीम अभी तक इस वर्ल्ड कप में पांच मैच खेली है, और सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. बांग्लादेश ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी. उसके बाद उन्हें इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
अब बांग्लादेश की क्रिकेट टीम का अगला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 28 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि उसके बाद उन्हें 31 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरना होगा. इन बाकी बचे चार मैचों से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भारत छोड़कर वापस बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच गए हैं. वहां उन्हें अपने मेंटर आबेदीन फहीम के साथ ट्रेनिंग करनी है. शाकिब बुधवार की दोपहर को ही ढाका पहुंच गए थे.
तीन दिनों तक करेंगे ट्रेनिंग
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाकिब अपने मेंटर के साथ सीधे ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले थ्रोडाउन सत्र किया, जोकि लगभग तीन घंटे तक चला. उनके मेंटर आबेदीन फहीम ने बताया कि, वह आज यहां आए हैं, हम अगले तीन दिनों तक ट्रेनिंग करेंगे और उसके बाद वह वापस कोलकाता चले जाएंगे. आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अगले दोनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जाएंगे.
अब देखना होगा कि बांग्लादेश के अगले मैचों में शाकिब अल हसन का प्रदर्शन कैसा रहता है. शाकिब खासतौर पर अपनी ट्रेनिंग यानी अपने गेम में सुधार करने के लिए बांग्लादेश गए हैं. ऐसे में उनकी टीम को वापस आने के बाद उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होगी. हालांकि, बांग्लादेश का इस वर्ल्ड कप के अगले राउंड में जाने का सपना लगभग टूट चुका है, लेकिन फिर भी अगर उन्हें उम्मीद की छोटी सी किरण को भी जगाए रखना है, तो बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होगा महामुकाबला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11