ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम बड़े शान से इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. अब वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस मैदान के साथ भारतीय टीम की कुछ खास यादें जुड़ी हुई है. इसी मैदान पर टीम इंडिया ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच श्रीलंका के खिलाफ जीता था. हालांकि, इसी मैदान पर 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज ने हराकर वर्ल्ड कप से बाहर किया था. लिहाजा, टीम इंडिया ने इस मैदान पर बड़े मैच जीते भी हैं, और हारे भी हैं. 


इस बार मुंबई के इस शानदार मैदान पर टीम इंडिया का सामना न्यूज़ीलैंड के साथ होने जा रहा है. ऐसे में कई क्रिकेट फैन्स के मन में यह सवाल है कि क्या भारत और न्यूज़ीलैंड टीम के बीच इसी मैदान पर कोई वनडे मैच हुआ है. अगर हुआ है तो उसका नतीजा क्या रहा था. अगर आप भी इन्हीं सवालें के जवाब जानना चाहते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं.


वानखेड़े में आखिरी बार कब हुआ भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे मैच


दरअसल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया था, जो 2017 में तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच था. वह मैच विराट कोहली का 200वां वनडे मैच भी था, और कप्तान कोहली ने उस मैच में अपना 31वां वनडे शतक भी बनाया था. उस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन न्यूज़ीलैंड के ओपनर गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय ओपनर शिखर धवन (9), और रोहित शर्मा (20) को पहले 6 ओवर में आउट कर दिया था. उसके बाद तीन नंबर पर कप्तान कोहली ने कमान संभाली थी, लेकिन चौथे नंबर पर आए केदार जाधव 25 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए और टीम इंडिया ने 71 रन पर अपना तीसरा विकेट गवां दिया. उसके बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए, कोहली के साथ मिलकर 73 रनों की साझेदारी की.


कार्तिक 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और फिर नंबर-6 पर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आए थे. धोनी (25), हार्दिक पांड्या (16), भुवनेश्वर कुमार (26) ने कोहली का थोड़ा-थोड़ा साथ दिया था. विराट कोहली एक मात्र खिलाड़ी थे, जिन्होंने 125 गेंदों में 121 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 280 रनों तक पहुंचा था. 


इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने 49 ओवर में 4 विकेट खोकर 284 रन बना दिए थे, और मैच 6 विकेट से जीत लिया था. न्यूज़ीलैंड की ओर से टॉम लैथम ने 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनके अलावा पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने भी 95 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली थी. इन दो बड़ी पारियों की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने उस मैच को जीत लिया था.


मुंबई के वानखेड़े में भारत और न्यूज़ीलैंड का एकमात्र वनडे मैच यही था, जो करीब 6 साल पहले हुआ था. इस मैच में न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट (4 विकेट), टिम साउदी (3 विकेट), मिचेल सैंटनर (1 विकेट), और टॉम लैथम ( नाबाद 103 रन) थे. ये चारों खिलाड़ी भारत के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भी खेलने वाले हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये एक बड़े खतरे की घंटी जरूर है.


यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को क्या करना चाहिए? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी रोहित शर्मा को सलाह