World Cup 2023: 'नसीम शाह का न होना सिर्फ एक बहाना है...', पूर्व भारतीय ओपनर ने पाकिस्तान को लगाई लताड़
Cricket World Cup 2023: भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि नसीम शाह का होना सिर्फ एक बहाना है.
ICC Cricket World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ पहले दो मैचों को किसी तरह जीतने के बाद पाकिस्तान टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान से भी हार गई है. अब पाकिस्तान टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है, क्योंकि उनके बाकी बचे चार मैच में न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होना है. इसका मतलब है कि पाकिस्तान को अब बड़ी टीमों के खिलाफ ही ज्यादातर मैच खेलने हैं. ऐसे में उनका राह और भी मुश्किल होने वाली है.
नसीम शाह तो सिर्फ बहाना है
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बहुत सारे फैन्स और कई क्रिकेटर्स का भी ऐसा कहना है कि है नसीम शाह के टीम में ना होने की वजह से पाकिस्तान की टीम खराब प्रदर्शन कर रही है. इसके बारे में भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी, और कहा कि, "नसीम शाह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन लगातार तीन मैच हारने के लिए उनकी अनुपस्थिति को बहाने के रूप में इस्तेमाल करना एक बड़ी गलती है. इस स्थिति पर पाकिस्तान के लोगों को इसके बजाय पीसीबी से सवाल पूछने की जरूरत है. एशिया कप में चौथे स्थान पर रहे, और अब, वर्ल्ड कप में भी खराब प्रदर्शन. ऐसा कैसे हो गया?"
Naseem Shah is a damn good bowler. No doubt about it.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 24, 2023
But using his absence as an excuse for losing three matches in a row is a cop-out. People from Pakistan on this platform need to ask questions to the PCB instead. Finished Fourth in the Asia Cup. Now, the World Cup. How did…
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पांचवा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया, जिसमें पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए. इस स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 49 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गवां कर 286 रन बना दिए और पाकिस्तान टीम को 8 विकेट से हरा दिया. आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को हराया है, और उनकी यह पहली जीत वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में आई है.