ICC Cricket World Cup 2023: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उनकी टीम ने एक के बाद एक तीन पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियंस को हराकर सेमीफाइनल की रेस में अपने कदम काफी आगे तक बढ़ा दिए हैं. अफगानी टीम ने पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर जीत की शुरुआत की, और फिर 1992 की विजेता पाकिस्तान और फिर 1996 की विजेता श्रीलंका को हराकर अंक तालिका में नंबर-5 पर आ गई है. अब अफगानिस्तान टीम का सपना वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर एक नया कीर्तिमान रचने का है. हालांकि, इस वक्त हर क्रिकेट प्रेमी के मन में सवाल है कि अफगानिस्तान यहां से सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है. अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो आइए हम आपको इसका जवाब बताते हैं.


अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण


अफगानिस्तान को अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. अफगानिस्तान के मैच क्रमश: नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने हैं. अगर अफगानिस्तान की टीम अपने तीनों मैच जीत जाती है, तो उनके 12 अंक हो जाएंगे, और फिर ऑस्ट्रेलिया भी अधिकतम 12 अंकों तक ही पहुंच पाएगी. ऐसे में अगर अफगानिस्तान का नेट रन रेट बेहतर हुआ तो उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.


अगर अफगानिस्तान की टीम अपने बाकी तीनों मैच जीत जाए, और ऑस्ट्रेलिया या न्यूज़ीलैंड अपने बाकी तीनों मैच हार जाए, तो भी अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.


अगर अफगानिस्तान अपने तीनों मैच जीत जाए, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी जीत शामिल होगी. इसके साथ साउथ अफ्रीका अगर भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने दो मैच हार जाए तो भी अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जा सकती है.


अगर अफगानिस्तान अपने तीन बचे हुए मैचों में से नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराए, और साउथ अफ्रीका न्यूज़ीलैंड और भारत के खिलाफ बड़े अंतर से हार जाए, तब भी अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.


अगर अफगानिस्तान कम से कम अपने दो मैचों को बड़े अंतर से जीत जाए और ऑस्ट्रेलिया या न्यूज़ीलैंड में से कोई एक टीम कम से कम अपने बाकी बचे दो मैचों में हार जाए तो भी अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.


अगर अफगानिस्तान की टीम अपने बाकी बचे दो मैचों को ही जीत पाती है, तो उन्हें श्रीलंका और पाकिस्तान के हार की भी मनोकामना करनी पड़ेगी, तभी सेमीफाइनल में जाने का मौका बन पाएगा.


लिहाजा, ये कुछ समीकरण हैं, जिनकी बदौलत अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंच सकती है. वर्ल्ड कप में किसी टीम के लिए सेमीफाइनल में जाने के जितने ज्यादा समीकरण हैं, इसका मतलब होता है कि वह टीम उनती ज्यादा मजबूत स्थिति में है. ऐसा ही कुछ इस वक्त अफगानिस्तान टीम के साथ भी है. अफगानिस्तान टीम के पास सेमीफाइनल में जाने का शानदार मौका है, बस उन्हें अपने बाकी बचे तीन मैचों में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना है.


यह भी पढ़ें: World Cup 2023: दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की रेस, श्रीलंका को हराकर अफगानिस्तान ने भी ठोका दावा