ICC Cricket World Cup 2023: टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच हारा नहीं है, और अंक तालिका के बिल्कुल टॉप यानी नंबर-1 पर मौजूद है. भारत के पास इस वक्त कुल 12 अंक मौजूद हैं, लेकिन फिर भी भारत के नाम के आगे क्यू यानी क्वालीफाईड का साइन नहीं लगा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैथेमैटिकली टीम इंडिया अभी भी सेमीफाइनल के लिए पक्के तौर पर क्वालीफाई नहीं हुई है. लगातार 6 मैच जीतने और टॉप पर रहने के बाद भी भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने की संभावना बनी हुई है. हालांंकि, उसके लिए काफी सारे समीकरण को एक-साथ होना होगा. वो समीकरण कैसे होंगे, आइए हम आपको बताते हैं.


सेमीफाइनल की रेस से कैसे बाहर होगी टीम इंडिया


अगर टीम इंडिया अपने बाकी बचे तीनों मैचों को बुरी तरह से हार जाती है, तो और श्रीलंका और अफगानिस्तान में से कोई एक टीम अपने बाकी सभी मैच जीत जाती है, तो भारत टॉप-4 से बाहर हो सकता है. भारत के सेमीफाइनल में ना पहुंचने की स्थिति तभी पैदा होगा जब भारत अपने बाकी तीन मैच हार जाए, जो क्रमश: श्रीलंका, नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के खिलाफ है. उसके अलावा निचली 6 टीमों में सिर्फ दो टीम ऐसी है, जो भारत की बराबरी यानी 12 अंकों तक पहुंच सकती है. इनमें श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम का नाम शामिल है. इन दोनों टीमों का आपसी मैच आज यानी 30 अक्टूबर को खेला जाएगा. ऐसे में इतना तो निश्चित है कि इन दोनों में से कोई एक टीम 12 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी.


लिहाजा, आज के मैच में श्रीलंका और अफगानिस्तान में से जो भी टीम जीतती है, उसे अपने अगले तीनों मैचों को भी बड़े अंतर से जीतना होगा, ताकि वो 12 अंकों तक अच्छे नेट रन रेट के साथ पहुंच सके. इसके अलावाा टॉप-4 में मौजूद निचली दो टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड को अपने बचे हुए 3 मैचों में से कम से कम 2 मैच जीतने होंगे. अगर ये सभी समीकरण एक साथ मिलते हैं, तभी टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है.


यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया तो पाकिस्तान ने ली चैन की सांस, सेमीफाइनल का रास्ता हुआ साफ?