World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेले जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद जाना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है. दरअसल, फाइनल मैच की वजह से अहमदाबाद के होटलों का किराया आसमान छू रहा है.
इतना ही नहीं अहमदाबाद जाने के लिए फ्लाइट्स के दाम भी बढ़ गए हैं. इसके बावजूद क्रिकेट प्रेमियों को इसकी जरा सी भी फिक्र नहीं है. फैंस फाइनल मुकाबले के लिए किसी भी कीमत पर अहमदाबाद जाना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि अहमदाबाद में फाइनल मैच को लेकर पहले ही होटल में एक रात रुकने का किराया 24,000 रुपये था. अब फाइनल मुकाबले के नजदीक आते ही यहां होटल में एक रात रुकने का किराया 2 लाख से ज्यादा हो गया है.
फ्लाइट्स के दाम भी बढ़ गए
फ्लाइट्स की बात करें तो दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स का किराया भी बढ़ चुका है. 18 नवंबर (शनिवार) को अगर दिल्ली से अहमदाबाद जाने के लिए फ्लाइट्स का किराया 15 हजार रुपया हो गया है. 13 नवंबर को 10 हजार रुपये में सबसे सस्ती टिकट बिकी. फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम अहमादाबाद पहुंच चुकी है. शुक्रवार (17 नवंबर) को भारतीय टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस भी की.
भारत ने लीग मैच में सभी मुकाबले जीते थे. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण को 3 विकेट से शिकस्त दी. फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: