ICC Cricket World Cup 2023: वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. भारत का पहला मैच रविवार, 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का भारतीय फैन्स के साथ दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इन दोनों टीमों को इस बार विश्व विजेता बनने का प्रबल दावेदार समझा जा रहा है. ऐसे में इन दोनों का पहला ही मैच धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद है.
हालांकि, भारतीय टीम को इस बड़े मैच से पहले एक बड़ा झटका लग गया है. पिछले करीब एक साल से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को डेंगू हो गया है. गुरुवार को हुई जांच में उनकी इस बीमारी का पता चल पाया. इस कारण शुक्रवार को गिल अभ्यास करने नहीं आए. उन्हें मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मैच में शुभमन गिल का खेलना मुश्किल लग रहा है. अब सवाल उठता है कि अगर वह नहीं खेलते हैं, तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन निभाएगा, और कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन.
शुभमन के बिना भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा ईशान किशन और केएल राहुल भी ओपनर बल्लेबाज है, लेकिन ईशान किशन को ही ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है, क्योंकि केएल राहुल मध्यक्रम में ओपनिंग से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, ईशान किशन के नाम वनडे फॉर्मेट में बतौर ओपनर एक दोहरा शतक भी है.
ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि गिल के ना खेलने पर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का मैच चेन्नई में खेला जाएगा, जहां स्पिन को मदद करने वाली पिच होती है. इस वजह से टीम इंडिया अपने तीन मुख्य स्पिनर रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में रख सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.