IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम, फिर सेमीफाइनल में मचाएंगे धमाल
CWC 2023: इस वर्ल्ड कप में भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन आखिरी लीग मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर को होना है. इस मैच में रोहित शर्मा अपने तीन खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं.
ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस टीम ने लीग स्टेज में अभी तक 8 मैच खेले हैं, और सभी मैचों में जीत हासिल की है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है, और 16 अंकों के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर विराजमान है. हालांकि, टीम इंडिया का एक लीग मैच बचा हुआ है, जो 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल से होने वाले इस मैच में अपने कुछ मुख्य खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा अपने इन तीन खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है. बुमराह ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं, और बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए तरसा दिया है. उनकी शानदार गेंदबाजी का फायदा दूसरे छोर से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को भी होता है. ऐसे में रोहित सेमीफाइनल मैच से पहले जसप्रीत बुमराह को एक मैच का आराम दे सकते हैं, ताकि बड़े मैच से पहले बुमराह पूरी तरह से तरो-ताजा रहें.
मोहम्मद सिराज
इस लिस्ट में दूसरा नाम मोहम्मद सिराज का है. सिराज ने भी इस वर्ल्ड कप में अभी तक सभी मैच खेले हैं. उन्होंने अभी तक 8 वर्ल्ड कप मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं, और अपनी आक्रमक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. लिहाजा, टीम इंडिया के कप्तान सिराज को भी नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच में आराम दे सकते हैं.
कुलदीप यादव
इस वर्ल्ड कप में भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने बीच के ओवर्स में रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया है. इस वर्ल्ड कप में कुलदीप ने अभी तक 8 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए हैं, और काफी कम रन खर्च किए हैं. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा कुलदीप को भी सेमीफाइनल मैच से पहले आराम दे सकते हैं.