ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस बार का वर्ल्ड कप काफी शानदार रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लीग स्टेज के दौरान सभी टीमों को हराया, और अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत का सेमीफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाएगा. न्यूज़ीलैंड के मौजूदा गेंदबाजों ने कई बार टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के कौन से गेंदबाज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा सफल रहे है.


वनडे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत के 5 सबसे सफल गेंदबाज


मोहम्मद शमी: इस लिस्ट के टॉप-5 में मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. मोहम्मद शमी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 13 वनडे मैचों में 21.93 की औसत से 30 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने इसी वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए थे. ऐसे में मुंबई में होने वाले सेमीफाइनल मैच में भी टीम इंडिया को मोहम्मद शमी से काफी उम्मीदें होंगी.


ज़हीर खान: भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 22 मैच खेले थे. इन मैचों में उन्होंने 27.73 की औसत से कुल 30 विकेट हासिल किए थे.


कपिल देव: इस लिस्ट में अगला नाम भारत के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव का है, जिन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 29 मैच खेले थे, और 27.60 की औसत 33 विकेट हासिल किए थे.


अनिल कुंबले: इस लिस्ट में अगला नाम भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले का है. कुंबले ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 31 वनडे मैच खेले थे, और 27.84 की औसत से कुल 39 विकेट चटकाए थे.


जवगल श्रीनाथ: इस लिस्ट में आखिरी और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम जवगल श्रीनाथ है. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 20.41 की औसत से कुल 51 विकेट हासिल किए थे.


यह भी पढ़ें: वानखेड़े स्टेडियम में भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच हुए आखिरी वनडे मैच में क्या हुआ था? जानकर चिंता में पड़ जाएंगे आप