ICC Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के आठवें मैच में कमाल की बल्लेबाजी की है. यह मैच भारत और साउत अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. ये दोनों टीम अंक तालिका में नंबर-1 और नंबर-2 पर मौजूद है, और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. ऐसे में इन दोनों टीमों का मैच तो लाजवाब होना ही था. टीम इंडिया के फैन्स के लिए आज का मैच तब और ज्यादा खास हो गया, जब विराट कोहली ने इस मैच में ही अपने करियर का 49वां वनडे शतक लगा दिया. विराट ने अपने इस शतक से वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.


विराट ने अपने 49वें शतक के बाद क्या कहा


इसके अलावा विराट इस वर्ल्ड कप में 543 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने कहा कि, "इस टीम में मेरा काम अंत तक बल्लेबाजी करना है. टीम की तरफ से इसके बारे में बिल्कुल साफ बातचीत हुई है. मैं क्रीज पर टिका रहूंगा और बाकी खिलाड़ी मेरे साथ बल्लेबाजी करते रहेंगे. इसके अलावा विराट कोहली से अपने जन्मदिन पर लगाए गए 49वें शतक के बारे में पूछा गया तो कोहली ने कहा कि, "भारत के लिए खेलने का हरेक मौका बड़ा होता है. अपने जन्मदिन पर यह शतक लगा पाना, मेरे लिए एक सपने जैसा है. इसके लिए मैं भगवान का अभारी हूं कि मुझे ऐसे पल को जीने का मौका मिला."


बहरहाल, भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे इस वर्ल्ड कप मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, और फिर रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. उसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला, फिर अंत में सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा ने छोटी और तेज पारी खेलकर टीम इंडिया के स्कोर को 326 रनों तक पहुंचा दिया. इस ख़बर को लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 52 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर विराट कोहली ने बनाया खास रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में पहले कभी नहीं रचा था ऐसा कीर्तिमान